अक्रेलिक शीट बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 12:40 PM (IST)

सोनीपत (ब्यूरो): गांव जठेड़ी में अक्रेलिक की शीट बनाने वाली एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्टरी में पड़ी शीट व अन्य सामान जलकर राख हो गया। दमकल की 3 गाडिय़ों की सहायता से करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।  गांव जठेड़ी में उद्योगकुंज स्थित प्लाट नम्बर 21 व 22 में अक्रेलिक शीट बनाई जाती हैं। बुधवार को दोपहर बाद अचानक से फैक्टरी में आग धधक उठी। फैक्टरी में काम कर रहे मजदूरों ने आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय प्रयास किए लेकिन जब वे कामयाब नहीं हुए तो सूचना फैक्टरी मालिक जीत सिंह सिसोदिया को दी गई।

फैक्टरी मालिक ने दमकल केंद्र को सूचना दी जिसके बाद दमकल की एक के बाद एक 3 गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दमकल गाडिय़ां सोनीपत के अलावा खरखौदा व राई से पहुंची थी। फैक्टरी मालिक ने बताया कि आग से काफी शीट जलकर राख हो गईं और अन्य सामान भी स्वाहा हो गया। आग लगने का कारण शार्ट-सॢकट बताया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static