सोनीपत: ट्रेन का इंजन फेल, हादसा टला

punjabkesari.in Sunday, Dec 23, 2018 - 10:30 AM (IST)

सोनीपत: सोनीपत-गोहाना-जींद रेलमार्ग पर बड़ा हादसा होने से उस समय टल गया जब सोनीपत रेलवे स्टेशन से गोहाना होते हुए जींद जाने वाली 74039 पैसेंजर ट्रेन का इंजन बड़वासनी रेलवे स्टेशन के पास फेल हो गया। काफी मशक्कत के बाद जब ट्रेन नहीं चली तो जींद से दूसरा इंजन लाकर ट्रेन को जोड़कर गोहाना जींद के लिए रवाना किया।

बता दें कि शनिवार को 74039 पैसेंजर ट्रेन को सोनीपत रेलवे स्टेशन शाम को 3 बजकर 30 मिनट पर जींद के लिए रवाना किया तो जैसे ही यह ट्रेन बड़वासनी रेलवे स्टेशन पर पहुंची लेकिन यह ट्रेन आगे नहीं चली। रेलवे उच्चाधिकारियों के अनुसार ट्रेन के इंजन में तकनीकी फाल्ट आ गया जिसके चलते ट्रेन आगे नहीं चली। इस दौरान यह ट्रेन करीबन 6 घंटे बड़वासनी खड़ी रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static