शराब के नशे में चलाई रोडवेज बस, सस्पैंड

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 09:11 AM (IST)

चरखी दादरी(भूपेंद्र): हरियाणा रोडवेज के एक चालक को शराब के नशे में बस चलाना जहां महंगा पड़ा। जिसके बाद जी.एम. की सूझबूझ के चलते बस में बैठी 40 सवारियों की जिंदगी बच गई। हुआ यूं कि दादरी डिपो की बस गत 13 जुलाई को रात्रि सेवा साढ़े 8 बजे चंडीगढ़ से नारनौल के लिए चली थी। बस के चालक ने शराब के नशे में बस को तेज गति से चलाना शुरू कर दिया। इस पर सवारियों में हो-हल्ला शुरू हो गया। बस में करीब 40 सवारियां बैठी थीं। 

यात्रियों ने घटना की जानकारी फोन पर दादरी डिपो महाप्रबंधक डा. विनेश कुमार को दी। महाप्रबंधक ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए किसी तरह बस को डेरा बसी के स्थान पर रुकवा लिया। वहीं डिपो कर्मचारियों से बात कर चंडीगढ़ से सुबह चलने वाली बस को बुलाकर सवारियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static