बेरोजगार युवाओं को अब मोबाइल एप से मिलेगी रोजगार की जानकारी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 01:14 PM (IST)

फरीदाबाद(दुर्गेश झा):नौकरी की तलाश में ईधर-उधर भटक रहे युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। अब उन्हें नौकरी के लिए कंपनी दर कंपनी नहीं भटकना पड़ेगा। उन्हें अपने मोबाइल फोन पर ही कहां-कहां और किन कंपनियों में नौकरी मिल सकती है। इसकी सारी जानकारी मिल जाएगी। प्रधानमंत्री के डीजिटल इंडिया के तहत वर्क एनआरबाय के नाम से एक मोबाइल एप जारी हुआ है। इसके तहत जॉब ढूढऩे वाले युवाओं को नौकरी तलाशने में आसानी होगी। वर्क एनआरबाय के फाउंडर आशीष अग्रवाल ने बताया कि यह मोबाइल एप युवाओं की सुविधा के लिए जारी किया गया है। इसमें हरियाणा के फरीदाबाद समेत, पलवल, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, सहित देश के कई छोटे-बड़े कंपनियों को जोड़ा गया है। इन कंपिनयों में जरूरी वैकेंसी को मोबाइल एप पर अपलोड कर दिया जाता है। एप के माध्यम से युवा अपने संबंधित रोजगार के लिए आवेदन भेज सकते हैं।

युवाओं को होगा फायदा 
आशीष अग्रवाल के अनुसार वर्क एनआरबाय के लॉंच होने से फरीदाबाद, पलवल आदि औद्योगिक क्षेत्रों के युवाओं को काफी फायदा मिलेगा। इस मोबाइल एप के माध्यम से अपने घर या क्षेत्र के आसपास स्थित कंपनियों में ही नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। इससे युवाओं को काफी फायदा होगा। इस एप को एन्ड्रॉयड फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है। इसे प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड करने के बाद उपभोक्ता को किन-किन कंपनियों में वैकेंसी है और किस पद के लिए, सारी जानकारी उपलब्ध मिलेगी। अनुमान के अनुसार एप पर अबतक 90 हजार से ज्यादा यूर्जस जुड़ चुके हैं। इनमें फरीदाबाद समेत अन्य शहरों की कई कंपनियां शामिल है और रोजगार के इच्छुक व्यक्ति की संख्या भी काफी है। इससे कहीं न कहीं युवाओं को फायदा पहुंचेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static