कोरोना वायरस : बैंक अधिकारियों की लापरवाही प्रशासन के प्रयासों पर पड़ सकती है भारी

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 11:28 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : कोरोना वायरस के लगातार मामले सामने आने के बाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। ताकि बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। इसके बावजूद बैंक अधिकारी लगातार लापरवाही बरतने में लगे हुए है। शहर में 600 से अधिक एटीएम बूथ है। जहां पर सैनिटाइजर नहीं रखा गया है। जिले में चार बैंकों की 300 शाखाएं और करीब 660 एटीएम बूथ हैं। जहां कैश निकालने के लिए लोगों की आवाजाही रहती है।

लॉकडाउन के बाद अधिकतर एटीएम पर ताला लटका दिया गया है। जिसके कारण लोगों को कैश की काफी किल्लत हो रही है। रविवार को नेहरु ग्राउंड, सेक्टर-23, सोहना रोड स्थित यश बैंक, एक्सिस बैंक और हिताची के एटीएम बूथ पर यही स्थिति देखने को मिली। ज्यादातर एटीएम बूथ पर गार्ड भी नहीं थे। कोरोना से बचाव के लिए बूथों पर सैनिटाइजर नहीं है। इन एटीएम पर कोरोना से बचाव के लिए न तो बैंक प्रबंधन की ओर से सेनिटाइजर का प्रबंध किया गया है और न नगर निगम की ओर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। ऐसे में यहां वायरस संक्रमण फैलने का ४यादा खतरा बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static