घर में आग लगने 58 वर्षीय दिव्यांग की मौत

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 07:28 PM (IST)

गुड़गांव,  (ब्यूरो): वीरवार को एक दर्दनाक हादसे में 58 वर्षीय दिव्यांग व्यक्ति की घर में आग लगने के कारण मौत हो गई। घटना के समय पर पीड़ित घर में अकेला था और आग के लगने की वजह से वह 80 प्रतिशत तक जल गया। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर शव को पंचनामे के लिए भिजवा दिया है।

 


बताया जाता है कि जाटौलीमंडी के वार्ड 10 के निवासी सतबीर पुत्र जगत सिंह अपने घर में अकेले थे। अचानक किसी कारण से सामने चल रहे टीवी में आग लग गई। इस दौरान उसकी खाट पर बिजली की चिंगारी आन पड़ी। सतबीर ने सर्दी से बचने के लिए जो रजाई अपने ऊपर डाल रखी थी उसमें तेजी से आग फैल गई। आग इतनी तेजी से फैली की वह कुछ कर ही नहीं पाया। सतबीर की पत्नी का कुछ वर्षों पूर्व निधन हो चुका है उसके दो लड़कों में एक दिव्यांग है और दूसरा काम के लिए बाहर गया हुआ था। सतबीर को दो वर्षो पूर्व लकवा लग गया था।  लकवा लगने के कारण वह ठीक से न ही तो बोल पर रहा था और न ही हिलढुल पाता था और पूरे दिन खाट पर रहता था।

 


धमाके बाद पहुंचे पड़ौसी
घर में कब आग लग किसी का पता ही नहीं चला। आग तेजी से फैलने के कारण किसी वस्तु में तेज धमाका हुआ धमाका होने पर पड़ौसी उसके घर पहुंचे। इस दौरान जिस कमरे में सतबीर लेटा हुआ था उसमे से आवाज सुनाई दी । तेज चिंगारियों के बीच पानी डाल कर आग को बुझाया गया लेकिन जब तक वह काफी ज्याद जल चुका था। उसके बाद में अस्पताल में लेकर जाया गया जहां डाक्टरों ने उसके मृत घोषित कर दिया।। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जाटौलीमंडी निवासी रवि चैहान के अनुसार जैसे तैसे परिवार अपना जीवन यापन कर रहा हैं सरकार को ऊचित मुआवजा पीड़ित परिवार को देना चाहिए। उनके अनुसार घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम को माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static