तीरंदाजों ने मेडल जीतकर गुरुग्राम का नाम किया रोशन
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 05:50 PM (IST)
गुडग़ांव, ब्यूरो: उत्तप्रदेश के वाराणसी में आयोजित 4 दिवसीय 69वीं एसजीएफआई नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में गुरुग्राम के खिलाडिय़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर प्रदेश व गुरुग्राम का नाम रोशन किया है। खिलाडिय़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी उत्साहित हैं। कोच कपिल कौशिक का कहना है कि प्रतियोगिता में टीम स्तर पर जहां पृथ्वीराज सिंह चौहान व विराज वर्मा ने सिल्वर मैडल हासिल किया, वहीं 40 मीटर रैंज में पृथ्वीराज सिंह चौहान ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
पृथ्वीराज डीपीएस स्कूल व विराज अमेटी स्कूल का छात्र है। दोनों ही खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष पवन शर्मा, सचिव टीपी शर्मा आदि ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दोनो खिलाड़ी पिछले काफी समय से तीरंदाजी में बेहतर प्रदर्शन करता आ रहा है। अनेक प्रतियोगिताओं में पदक भी हासिल किए हैं। उन्हें आशा है कि आगामी प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रहेगा।