गुरुग्राम में बनेंगे 30 आरोग्य सेंटर, 400 बैड का अस्पताल- आरती राव
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 04:42 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि गुरुग्राम में 400 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। प्रदेश सरकार शीघ्र ही अस्पताल निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित करेगी। अस्पताल में 400 बेड के साथ 200 अतिरिक्त बेड के विस्तार की भी व्यवस्था निर्माण चरण में ही की जाएगी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को सेक्टर-10 कादीपुर रोड स्थित रोटरी ब्लड बैंक सेंटर में सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र का निरीक्षण किया, सुविधाओं का जायजा लिया तथा थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों से बातचीत की। उन्होंने रोटरी क्लब को 11 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा भी की।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम शहर की स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाने के लिए सरकार जिले में 30 अर्बन आरोग्य केंद्र स्थापित करने जा रही है। प्रदेश में स्वास्थ्य संरचना को सुदृढ़ करते हुए हाल ही में 1100 डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है तथा आने वाले दिनों में और नियुक्तियां की जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिंगानुपात में पिछले समय में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जिसके लिए उन्होंने जनता का आभार जताया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रोटरी क्लब जैसी संस्थाएं स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को निःशुल्क सेवाएं और ब्लड बैंक की सस्ती सुविधाओं को सराहनीय बताते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यक हर सहयोग प्रदान किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने सोहना नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन तथा फरुखनगर नागरिक अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन का भी उद्घाटन किया। ये मशीनें ओम स्वीट्स के संचालक ओमप्रकाश कथूरिया द्वारा भेंट की गई थी, जिसमें पंजाबी बिरादरी महासंघ का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में गुरुग्राम से विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश को एक ऐसी संवेदनशील और निर्णय लेने में तत्पर स्वास्थ्य मंत्री मिली हैं, जो आमजन की मांगों और समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुनकर तत्काल समाधान सुनिश्चित करती हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उठाए जा रहे कदमों से प्रदेश के लाखों लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं स्वास्थ्य जागरूकता और सेवा भाव से प्रेरित होकर अब तक 42 बार रक्तदान कर चुके हैं और भविष्य में भी समाज के लिए इसी प्रकार योगदान देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे मानवीय कार्यों को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग और रोटरी जैसे संगठनों का सहयोग सराहनीय है।
कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. अलका सिंह, पीएमओ लोकवीर सिंह, एसएमओ अनुज गर्ग, रोटरी क्लब से मुकेश शर्मा, रवीन्द्र जैन, मनीष खुल्लर, के.एस. यादव, पंजाबी महासंगठन से बोधराज सीकरी, ओमप्रकाश कथूरिया, सुरिंदर खुल्लर, निगम पार्षद महावीर यादव, रजनीश राघव, ज्योति वर्मा, राव भोपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।