जेल में बंद प्रत्याशी को सरपंची का ताज

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2016 - 06:55 PM (IST)

पुन्हाना (का.प्र.): खंड के गांव राजपुर (कोकहवाण) में 10 जनवरी के प्रथम चरण के पंचायती चुनाव के दौरान इवीएम मशीन तोडऩे की घटना के बाद 17 जनवरी को चुनाव आयोग द्वारा गांव में पुन:चुनाव कराया गया। दूसरे चरण में रविवार को भारी पुलिस बल व प्रशासन की देखरेख में गांव के मतदाताओं ने जबरदस्त मतदान किया। मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए इवीएम मशीन तोडऩे के आरोप में भौंडसी जेल में बंद सरपंच प्रत्याशी ताहिर को करीबन 130 वोटों से जीत दिला दी। उसकी जीत इलाके में बड़ी जीत है तो गांव में सरपंच समर्थकों व परिजनों में भारी खुशी की लहर है।

बता दे कि पुन्हाना खंड की राजपुर और रसूलपुर गांव की एक पंचायत है। जिसमे भी प्रथम चरण में ही चुनाव हुआ था। दस जनवरी को हुए चुनाव में गांव में मतदान के दौरान दो सरपंच उम्मीदवारों के समर्थको में झड़प हुई और इवीएम मशीन तोडऩे की घटना हुई। इसमें पुन्हाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मशीन तोडऩे के आरोप में सरपंच उम्मीदवार ताहिर सहित 16 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया था। वे फिलहाल भौंडसी जेल में बंद हैं। झगड़े की वजह से रविवार को दोबारा से मतदान कराया गया। फिर से गांव में कोई झगड़ा न हो इसकी वजह से प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static