मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करने वाला झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2024 - 07:40 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सीएम फ्लाइंग ने मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले झोला छाप डॉक्टर का भंडाफोड़ किया है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने सूचना के आधार पर गांव सरहौल में एक क्लीनिक पर रेड की। यहां झोलाछाप डॉक्टर ने एक महिला को भर्ती कर उसका इलाज कर रहा था। सेक्टर-18 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 


पुलिस को दी शिकायत में यूपीएचसी सेक्टर-7 एक्सटेंशन के डॉ आशीष ने बताया कि उन्हें सीएम फ्लाइंग से सूचना मिली थी कि गांव सरहौल में दीप्ती क्लीनिक के नाम से एक क्लीनिक चलाया जा रहा है। जिसमें बिना डिग्री प्राप्त किए बसंत कुमार दास मरीजों का इलाज कर रहा है। इस पर पुलिस व सीएम फ्लाइंग की टीम ने सरहौल गांव में शनि मंदिर के पास रेड की तो यहां एक व्यक्ति डॉक्टर की कुर्सी पर मिला। क्लीनिक में एक महिला को भर्ती कर ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा था। पूछताछ में कथित डॉक्टर की पहचान बसंत कुमार के रूप में हुई। आरोपी ने बताया कि वह धर्म कॉलोनी में किराए पर रहता है। उसके पास से पुलिस ने दवाएं व मरीजों की जांच करने के कुछ उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस को यहां से एक खाली प्रिस्क्रिप्शन लेटर हैड, लेब टेस्ट रिपोर्ट सहित स्टैंप भी मिली हैं। इसके अलावा टीम ने यहां से इंजेक्शन भी बरामद किए हैं जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static