क्लास रूम में आग लगने से स्कूल में हड़कम्प

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 04:42 PM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो): शहर के साउथ सिटी-2 स्थित नारायणा ई-टेक्नो स्कूल में सोमवार को दोपहर लगभग 12.30 बजे एक क्लास रूम में आग लग गई। रूम में आग लगने की सूचना होने से स्कूल परिसर में हड़कम्प मच गया। हालांकि उक्त क्लास रूम में बच्चे नहीं थे, जिस कारण कोई बड़ा हादसा होने बच गया। बताया जा रहा है कि एसी में शार्ट सर्किट होने से रूम में आग लगी थी और स्कूल कर्मचारियों ने क्लास रूम में लगी आग को बुझाया। स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के अभिभावकों को सूचित भी कर दिया था, कि बच्चों को स्कूल से लेकर जाएं।

हालांकि स्कूल प्रबंधन क्लास रूम में आग लगने की घटना को लेकर सतर्क हो गया है कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो। जानकारी के अनुसार साउथ सिटी-2 स्थित नारायणा ई-टेक्नो स्कूल में सोमवार की दोपहर को दूसरी कक्षा के क्लास रूम में आग लगने के कारण स्कूल में हड़कम्प मच गया। हालांकि दूसरी कक्षा के बच्चों की डांस क्लास होने के कारण दूसरे रूम में थे और क्लास रूम में बच्चों के स्कूली बैग ही रखे गए थे। जिस कारण कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन स्कूल में आग की घटना के बाद अभिभावकों को अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है।

अभिभावकों का कहना था कि इस घटना के दौरान अगर बच्चे क्लास रूम में होते तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि क्लास रूम में आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी और स्कूल कर्मचारियों ने फायर उपकरणों से आग पर तुरंत काबू पा लिया था। वहीं स्कूल में पढऩे वाले एक बच्चे के अभिभावक अनिल ने बताया कि उनकी बेटी दूसरी कक्षा में पढ़ती है और उस दौरान वो क्लास रूम में नहीं थी। उनके पास दोपहर लगभग 1 बजे स्कूल से फोन आया कि स्कूल में कोई दुर्घटना घट गई है वो अपने बच्चे को स्कूल आकर जल्दी से लेकर जाएं। ऐसे में वे अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हो गए थे और जल्दी ही स्कूल पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News

static