गुड़गांव में लगा त्यौहार वाला जाम, हाइवे से लेकर शहर की गलियां तक हुई पैक
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 08:48 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): दीपावली पर्व से पूर्व गुड़गांव में एक बार फिर जाम लग गया। 10 मिनट के सफर को तय करने में वाहन चालकों को एक घंटे से भी अधिक का समय लगा। यह हालात केवल हाइवे पर ही नहीं बल्कि शहर की मुख्य सड़कों सहित गली-कूंचों में भी यही हालात रहे। हर तरफ वाहन ही वाहन नजर आए जिसे नियंत्रित करने में ट्रैफिक पुलिस के पसीने छूटे रहे।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, धनतेरस से एक दिन पहले वीकेंड के शुक्रवार को ऑफिस का काम खत्म करने के बाद हर कोई अपने घर जाने के लिए निकल पड़ा। वहीं, धनतेरस की पूर्व संध्या पर भी बाजारों में लोग खरीददारी करने के लिए निकल आए। ऐसे में शहर की मुख्य सड़कों के साथ-साथ कॉलोनियों की गलियों में वाहनों का दबाव बढ़ गया। बाजार के आसपास से शुरू हुआ जाम कॉलोनियों के अंदर तक पहुंच गया। वहीं, मुख्य सड़कों और हाइवे पर भी वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति बन गई और हालात यह हुए कि शाम के वक्त एक बार तो पूरा गुड़गांव मानों थम गया। 10 मिनट के सफर को तय करने के लिए भी वाहन चालकों को यहां तक कि दो पहिया वाहन चालकों को एक घंटे से भी अधिक का समय लग गया।
वहीं, जल्दबाजी के चक्कर में वाहन चालक भी एक दूसरे की लेन में प्रवेश करते नजर आए। जिसके कारण आमने-सामने के वाहनों को निकलने का रास्ता नहीं मिला और जाम लग गया। वहीं, बाजार में खरीददारी करने आए लोगों ने भी अपने वाहनों को सड़क पर आड़ा-तिरछा करके खड़ा कर दिया जिसके कारण सड़क संकीर्ण हो गई। वहीं, ट्रैफिक पुलिस भी इन वाहन चालकों को समझाकर परेशान होती नजर आई। एक तरफ का ट्रैफिक संभालने के लिए रूट डायवर्जन किया तो दूसरी तरफ भी जाम लग गया जिसका खामियाजा लोगों को परेशान होकर ही भुगतना पड़ा।
शाम करीब 5 बजे से शहर के बीच से जाम लगना शुरू हुआ जो धीरे-धीरे दिल्ली तक पहुंच गया। दिल्ली की तरफ जाने वाले जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे मोड़ से जाम लगना शुरू हुआ जो गुड़गांव में प्रवेश करते हुए करीब 10 किलोमीटर तक इफको चौक तक पहुंच गया। वहीं, पुराने गुड़गांव में झाड़सा रोड, रेलवे रोड, सदर बाजार के आसपास, सोहना चौक, महावीर चौक, सिविल लाइन्स, बस स्टैँड, एमजी रोड, साइबर सिटी, भूतेश्वर मंदिर चौक, पटौदी रोड, बसई रोड पर भी जाम लगा रहा। देर शाम तक ट्रैफिक पुलिस भी जाम को खुलवाने के लिए मशक्कत करती नजर आई।