अध्यापक पात्रता परीक्षा लागू किए जाने का भारी विरोध

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 07:58 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अखिल भारतीय शिक्षक मोर्चा के बैनर तले सोमवार को देश भर के शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट के अध्यापक पात्रता परीक्षा लागू किए जाने के विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस फैसले को निरस्त करने के लिए ज्ञापन भेजा। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद ठाकरान ने बताया कि आज टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की अनिवार्यता को लेकर और पुरानी पेंशन को लेकर देश भर के कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों द्वारा अखिल भारतीय शिक्षक मोर्चा के बैनर तले हजारों शिक्षक शिक्षिकाओं ने दिल्ली के जंतर मंतर पर एकत्रित होकर इस फैसले के विरोध में प्रदर्शन किया।

 

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरीकर और राष्ट्रीय महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी ने देश भर से आए शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जो यह व्यवहारिक नियम लागू किया है वह शिक्षकों की रोजी-रोटी पर एक आघात है आज ज्यादातर शिक्षक 50 वर्ष की उम्र में प्रवेश कर गए हैं यदि इस समय किसी भी अध्यापक को किसी भी प्रकार की परीक्षा को पास करने के लिए कहा जाए तो यह एक बेतुकी बात है राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान अशोक प्रजापति ने बताया कि हरियाणा से सैकड़ो अध्यापक ने इस प्रदर्शन में भाग लिया और फरवरी में इससे भी बड़ा आंदोलन चलाने के लिए मंच से घोषणा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static