स्क्रैप की आड़ में बिहार ले जा रहे थे शराब की खेप, दो गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 08:14 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो, गुरुग्राम की टीम ने केएमपी पर एक कैंटर से अवैध अंग्रेजी शराब की भारी खेप बरामद कर दो आरोपियों को काबू किया है। आरोपी स्क्रैप के कट्टों में छुपाकर अवैध शराब की खेप को बिहार ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में अवैध शराब व कैंटर बरामद कर केस दर्ज कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है।


दरअसल, हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो की टीम एएसआई संदीप की अगुवाई में केएमपी टोल प्लाजा पंचगांव क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर थी। इसी दौरान एएसआई संदीप को सूचना मिली कि एक कैंटर में भारी मात्रा में शराब बिहार ले जाई जा रही है। पुलिस ने नाकाबंदी कर कैंटर को रोका। तलाशी लेने पर कैंटर में भरे स्क्रैप के कट्टों के नीचे दबी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली। टीम ने मौके से 275 पेटी अंग्रेजी शराब व कैंटर बरामद कर कैंटर चालक झज्जर के नवीन उर्फ काला व परिचालक बहादुरगढ़ निवासी सन्नी को गिरफ्तार कर लिया। सन्नी फिलहाल गुडग़ांव के सेक्टर-9 में रह रहा है। आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है।


बिहार व अन्य राज्यों में करनी थी सप्लाई:
आरोपियों के कब्जा से बरामद की गई शराब पर फॉर सेल पंजाब ओनली का लेबल लगा हुआ है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि इस शराब को हरियाणा के रास्ते बिहार व अन्य राज्यों में सप्लाई/तस्करी करने के लिए ले जाया जा रहा था। इनके साथियों द्वारा पंजाब से बिहार कबाड़ा ले जाने की बिल्टी कटवाई हुई थी, जिसकी आड़ में ये शराब छुपाकर  ले जा रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static