क्लब में नहीं दी एंट्री तो बाउंसर व कर्मचारी से मारपीट, दो गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 11:37 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-65 थाना एरिया के एक क्लब में देर रात एंट्री नहीं देने पर बाउंसर व कर्मचारी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस केस में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, सेक्टर-65 थाना पुलिस को झगड़े में घायल होने की सूचना मिली थी। पुलिस अस्पताल पहुंची तो वहां भर्ती युवक ने बताया कि वह सेक्टर-60 स्थित डॉनजॉन ब्योब क्लब में कैशियर की नौकरी करता है। बीती 31 अगस्त की रात करीब एक बजे तीन युवक आए। जिनको स्टैग एंट्री अलाउड नहीं होने के चलते क्लब में प्रवेश नहीं करने दिया गया। जिसके बाद युवकों ने कहा कि वे कादरपुर गांव के रहने वाले हैं। उनके लिए यहां सब अलाउड है। कुछ ही देर बाद सात-आठ युवक आए और उन्होंने गेट पर खड़े बाउंसर के साथ लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी।
कैशियर जब यह बीच-बचाव करने गया तो उन्होंने इसके साथ भी मारपीट की और ईंट से इसके सिर पर चोट मारी। इसके बाद युवक उन्हें क्लब में गोलियां चलाने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मामले में सेक्टर-43 क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए रोकेन्द्र उर्फ रोकी, राधे मोहन, रमन, सतबीर व नितेश को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने दो और आरोपियों को काबू कर कर लिया। जिनकी पहचान यूपी के इटावा निवासी अनुभव (22) व गुड़गांव के सेक्टर-9 निवासी साहिल (23) के रूप में हुई।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उनकी क्लब बाउंसर व कर्मचारियों के साथ क्लब में एंट्री को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते इन्होंने अपने साथियों के साथ मारपीट करने की वारदात को अंजाम दिया गया था।