जजिया और बैंगलौर से लौटी दो महिलाएं मिली कोरोना संक्रमित

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 07:54 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): एशियाई देशों सहित भारत में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अकेले गुड़गांव में बीते 6 दिनों के अंदर कोरोना के पांच मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को सुशांत लोक-1 निवासी 51 वर्षीय महिला के कोरोना संक्रमित पाई गई है। विभाग की निगरानी में महिला को आईसीयू में रखा गया है। तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों से शहर वासियों की चिंता बढ़ गई है।

 

 

अगर एहतियात नहीं रखा गया तो मामलों की संख्या में तेजी की संभावना है। हाल के दिनों में एशियाई देशों से उठा कोरोना संक्रमण भारत के कई राज्यों में दस्तक दे चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय व प्रदेश सरकार की ओर से इसे लेकर गाइडलाइन भी जारी की जा चुकी है। गुड़गांव स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आदेश दिया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता व डिप्टी सीएमओ डॉक्टर जयप्रकाश ने बताया कि महिला को कोरोना के सभी टीके लगाए जा चुके थे।

 

 

महिला 18 मई को जॉर्जिया से वापिस भारत लौटी थी। जो जांच के बाद कोरोना संक्रमित पाई गई। वहीं साउथ सिटी सेक्टर-49 निवासी 30 वर्षीय महिला जो 18 मई को बैंगलोर से यात्रा करके लौटी थी, जांच में वह भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। इसी के साथ जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static