ताला तोड़ चोरी करने के मामले में 1 और आरोपी काबू, अदालत में पेश कर लिया रिमांड

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 03:56 PM (IST)

रेवाड़ी : थाना शहर पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले में गांव नांधा निवासी जितेंद्र उर्फ सोनी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस 2 आरोपियों को पहले ही काबू कर चुकी है। मुख्य सिपाही रणबीर सिंह ने बताया कि शहर के शिवनगर पार्ट-2 निवासी सुनील ने कहा कि वह एक कंपनी में कार्यरत है औऱ उसे कंपनी की तरफ से मकान मिला है, जिसमें वह परिवार के साथ रहता है।

1 दिसम्बर को वह अपने बच्चों को दवाई दिलाने के लिए गया था। इसी दौरान पीछे से किसी ने कमरे का ताला तोड़कर वहां चांदी के आभूषण, 3000 रुपए नकद, गैस सिलैंडर पंखा व कागजात चोरी कर लिए। पुलिस ने अब कार्रवाई करते हुए तीसरे आरोपी जितेन्द्र को काबू किया है। मंगलवार को उसे अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया है। उससे चोरी किए हुए सामान को बरामद किया जाएगा।   

 

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static