सैनिटरी नैपकिन्स पर 12 प्रतिशत जीएसटी, भड़की महिलाओं ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2017 - 04:45 PM (IST)

हिसार(विनौद सैनी):महिलाओं व युवा लड़कियों द्वारा माहवारी के दिनों के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले सैनिटरी नैपकिन्स पर सकार ने 12 प्रतिशत जीएसटी लगाया, जिसके विरोध में आज अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला कमेटी सड़को पर उतर अाई और टैक्स वापिस लेने की मांग की। इस दौरान उन्होंने लघु सचिवालय परिसर में उपायुक्त कार्यालय पर संकेतिक धरना दिया।
PunjabKesari
इस टैक्स को निंदनीय बताते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की प्रदेशाध्यक्ष शकुन्तला जाखड़ ने बताया कि भाजपा सरकार एक तरफ तो स्वच्छता तथा महिलाओं के स्वास्थ्य का स्वांग रच रही है। वहीं दूसरी ओर स्वच्छता और बेटियों के लिए जरूरी चीजों पर भारी भरकम टैक्स लगाकर उनकों इन चीजों से वंचित किया जा रहा है। हमारें देश में केवल केरल राज्य में ही महिलाओं को स्वास्थय विभाग द्वारा सैनिटरी नैपकिन्स मुफ्त में दिए जाते है लेकिन हरियाणा सरकार ने इस पर 12 प्रतिशत भारी भरकम टैक्स लगाकर महिलाओं व युवतियों के स्वास्थय से खिलवाड़ किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static