Ambala: राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचे 14854 मामले, इन मामलों का हुआ निपटान

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2024 - 05:14 PM (IST)

अंबाला:  जिला न्यायालय अंबाला और सब डिवीजन, नारायणगढ़ में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगी। इस मौके पर हरियाणा राज्य सेवा प्राधिकरण सदस्य सचिव सुभाष मेहला भी मौजूद रहे। उन्होंने लोक अदालत में जाकर वहां व्यवस्थाओं, आने वाले पीड़ितों और कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। वहीं लोक अदालत की अध्यक्षता जिला और सत्र न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कंचन माही ने की। इस लोक अदालत में कुल सात बेंच लगाए थे, जिसमें सभी प्रकार के केस में खासकर चेक संबंधित केस, पारिवारिक मामलों के केस, आपराधिक किस्म के केस, वाहन मोटर अधिनियम के केस, चालान, फौजदारी, व दीवानी मुकदमें रखे गए। इस लोक अदालत में जिला अंबाला और सब डिवीजन नारायणगढ़ की सात अदालतों में स्पेशल बेंच बनाकर लोक अदालत का आयोजन किया।

 इसमें कुल 14854 मामले रखे और 10641 मुकदमों का निपटारा हुआ। मोटर यातायात दुर्घटना के मुकदमों में एक करोड़ 31 लाख 15 हजार की धनराशि का निपटारा हुआ। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक रिकवरी के 1616 केस रखे, जिनमें से 1413 केसों का निपटारा हुआ। अपराधिक किस्म के 413 केस रखे, जिनमें से 252 केसों का निपटारा हुआ, इलेक्ट्रिसिटी के 421 केस रखे गए जिनमें से 353 केसों का निपटारा हुआ, लेबर के 12 केस रखे गए जिनमें से 2 केसों का निपटारा हुआ, मोटर वाहन दुर्घटना के 116 केस रखे गए जिनमें से 40 केसों का निपटारा हुआ, वैवाहिक किस्म के 131 केस रखे गए जिनमें से 86 केसों का निपटारा हुआ, चेक बाउंस के 643 केस रखे गए जिनमें से 574 केसों का निपटारा हुआ, अन्य दीवानी किस्म के 497 केस रखे गए जिनमें से 256 केसों का निपटारा हुआ, रेवेन्यू किस्म के 2280 केस रखे गए जिनमें से 2204 केसों का निपटारा हुआ वा अन्य किस्म के 8725 केस रखे गए जिनमें से 5461 केसों का निपटारा हुआ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static