पानीपत में 15 साल की नाबालिक ने दिया बच्चे को जन्म, 4 दिन बाद ना हुई FIR.. ना जांच हुई शुरू
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 06:51 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : महिलाओं और छोटी बच्चीयों के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए पानीपत में CWC, महिला प्रोटेक्शन अधिकारी, वन स्टॉप सखी सेंटर समेत अनेकों ऐसी व्यवस्थाएं सरकार द्वारा की गई है। इसके बावजूद उसके पानीपत में महिलाओं और छोटी बच्चों के प्रति अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे है और ना ही पानीपत प्रशासन की संस्थाएं बाल विवाह रोकने में गंभीर दिखाई दे रही है। ताजा मामला पानीपत के सेक्टर 29 थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 15 साल की नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दे दिया। मामला तब उजागर हुआ जब बच्ची ने पानीपत के सिविल अस्पताल में एक लड़के को जन्म दे दिया, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। लेकिन पुलिस की लापरवाही तो देखिए मामले की सूचना मिलने के 4 दिन बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
जल्द ही मामले की दर्ज होगी FIR: डीएसपी
जब इस बारे में डीएसपी सतीश वत्स से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में मामला आया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 29 थाना पुलिस बच्ची की उम्र को वेरीफाई कर रही है। अगर बच्ची नाबालिग मिलती है तो जल्द ही मामले में FIR दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जच्चा और बच्चा स्वस्थः CWC
वहीं, जब इस बारे में CWC से बात की गई तो CWC चैयरमेन केदार कौशिक ने बताया कि हमें पुलिस की तरफ से ही मामले की जानकारी मिली थी, जिसके बाद CWC की टीम सिविल अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक बच्चा हो चुका था। फिलहाल जच्चा और बच्चा स्वस्थ है। वहीं, केदार कौशिक ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने के लिए बोल दिया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल बच्ची की उम्र के पुख्ता सबूत नहीं मिल पाए हैं, जिसके लिए पुलिस को कहा गया है। केदार कौशिक ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने हमें जानकारी दी है जैसे ही बच्ची की उम्र वेरीफाई हो जाएगी। उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
साल पहले गांव में ही नाबालिग ने की थी शादी
जानकारी के मुताबिक नाबालिक ने किसी मंदिर में विवाह किया था, जिसके फिलहाल ना पुलिस के पास सबूत है और ना ही सीडब्ल्यूसी के पास। अब देखना होगा पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई अमल मिलती है। इस मामले में समाज सेविका सविता आर्य भी जच्चा और बच्चा से मिलने पहुंची। उन्होंने बताया कि फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, लेकिन परिवार के लोगों ने बताया कि 15 साल की नाबालिग ने करीब 1 साल पहले गांव में ही शादी की थी। सविता आर्य ने कहा कि एक ही गांव में शादी होना और शादी के सबूत भी फिलहाल उनके पास नहीं है। यह कहीं ना कहीं सवाल उठता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि पुलिस ने इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज की है या नहीं।