सैकेंडरी पूरक परीक्षा में 177 नकल के मामले दर्ज, ड्यूटी में कोताही बरतने पर किया 3 को रिलीव

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 12:19 PM (IST)

भिवानी: प्रदेशभर में आज संचालित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेंडरी (कम्पार्टमैंट, आंशिक अंक सुधार व अतिरिक्त विषय) अक्तूबर-2020 की एकदिवसीय परीक्षा में नकल के 177 मामले दर्ज किए गए। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पूर्ण समय हेतु नियुक्त ऑब्जर्वर एवं सभी उडऩदस्तों द्वारा नकल पर प्रभावी अंकुश व नकल की कुप्रवृत्ति को रोकने में अभूतपूर्व सफलता हासिल की गई। 

उक्त जानकारी देते हुए बोर्ड की प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह के उडऩदस्ते द्वारा जिला सोनीपत के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा नकल के 6 केस पकड़े गए। परीक्षा केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मॉडल टाऊन, सोनीपत-15 से पर्यवेक्षक अंजू, गणित अध्यापिका, श्रीमती शकुन्तला, सामाजिक अध्ययन अध्यापिका व सरोज रानी, हिंदी अध्यापिका को ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण रिलीव किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static