फतेहाबाद में जलघर की सफाई करने गए 2 कर्मचारियों की डूबकर मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 03:28 PM (IST)

फतेहाबादः जिले के गांव खासा पठाना के जलघर में डूबने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त 32 वर्षीय आत्माराम व 35 वर्षीय राजेश के रूप में हुई है। राजेश व आत्माराम कौशल विकास योजना के तहत जलघर में सफाई कर्मी के पद पर तैनात थे।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दोनों जलघर की सफाई कर रहे थे। इस दौरान बारिश शुरू हो गई तो एक कर्मचारी उनको देखने के लिए गया। लेकिन राजेश व आत्माराम दिखाई नहीं दिए, हलाकि उनका मोबाइल और सफा डिग्गी के किनारे पड़ा था।
इसके बाद ग्रामीणों और पुलिस की मदद से दोनों कर्मचारियों को डिग्गी से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डिग्गी से निकाले जाने से पहले ही दोनों कर्मचारियों की मौत हो गई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)