अंबाला के जंगल में मिले 259 बम सेना ने कराया 500 मीटर तक इलाके को खाली
punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 10:54 AM (IST)

अंबाला: जिले में शहजादपुर इलाके में गांव मंगलोर के साथ लगती बेगना नदी के किनारे जंगल में लगभग 259 बम का जखीर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। जहां पर बमों को लोकल पुलिस की मदद से आर्मी आर्डिनेंस कोर टीम ने डिफ्यूज कर दिए। वहीं, बमों को डिफ्यूज करने के लिए बेगना नदी में 3 गड्ढे बनाए गए और सभी गड्ढों में बमों को बारी-बारी से डिफ्यूज किया गया। इस दौरान 500 मीटर के इलाके को खाली करवा दिया गया था। इसके साथ ही 1 किलोमीटर की दूरी पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तैनात की गई थी।
गौरतलब है कि पुलिस द्वारा किए गए सारे इंतजाम पुख्ता होने के बाद बीते रविवार को आर्मी आर्डिनेंस कोर टीम सुबह 9 बजे मौके पर पहुंच गई और बमों को डिफ्यूज करने का काम शुरू किया। इस दौरान टीम ने जंगल के साथ लगती नदी में 3 गड्ढे खोदकर सभी 259 पुराने बमों को उसमें रखा और उसके बाद स्पेशल तरीके से उन्हें बारी-बारी से डिफ्यूज किया गया। जहां पर पुराने बमों को डिफ्यूज करने के बाद सेना आर्डिनेंस कोर टीम ने सभी गड्ढों की बारीकी से छानबीन की थी।