टाइल मिस्त्री से मारपीट कर पैसे छीनने के 3 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2022 - 12:10 PM (IST)

भिवानी : पुलिस ने टाइल मिस्त्री से मारपीट कर पैसे छीनने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी व वारदात में प्रयोग किए 3 डंडे बरामद किए हैं। बताया जाता है कि मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर हाल सिवानी निवासी टाइल मिस्त्री विपिन 22 जुलाई 2022 की शाम को अपने दोस्त के साथ सिवानी बाजार से सामान लेने के गया था। इसी दौरान बाजार में एक दुकान पर सामान लेते समय 3 युवकों ने उससे मारपीट कर पैसे छीन लिए और जाते समय उसे जान से मारने की धमकी दी। सिवानी थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था।
सिवानी थाना के सहायक उप निरीक्षक हितेंद्र ने टाइल मिस्त्री से मारपीट कर पैसे छीनने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में 3 आरोपियों को सिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान सिवानी निवासी अमन ,अंकित व आनंद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1700 रुपए की नकदी व वारदात में प्रयोग किए गए तीन डंडे बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर अदालत में पेश किया जहां से अदालती कार्रवाई के बाद उन्हें जिला जेल भेज दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

आज मनाया जाएगा चहुंओर ज्ञान फैलाने वाले उदासीनाचार्य भगवान श्रीचंद्र जी का प्रकाशोत्सव