पुलिस ने रेड मारकर 4 हजार नशीली गोलियां व 104 एमटीपी किट की बरामद, मुख्य आरोपी फरार
punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 02:16 PM (IST)

करनाल (केसी आर्या): करनाल सीआईए 2 पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी। लगभग 4 हजार नशीली गोलियां व 104 एमटीपी किट न्यू प्रेम नगर में एक घर में रेड कर बरामद की। पुलिस के आने से पहले मुख्य आरोपी फरार हो गया, लेकिन उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इस बारे सीआईए 2 इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि न्यू प्रेमनगर वासी कमल सिक्का पांच साल की जेल काटकर आया था। उसन आते ही फिर नशा सप्लाई का काम शुरू कर दिया। वह 16 सितंबर को दिल्ली से ट्रेन के माध्यम से यह खेप करनाल लाया था। तभी गुप्त सूचना मिलते ही ड्रग इंस्पेक्टर सहित पुलिस ने इसके घर में छापा मारा और मौके से बेड के अंदर से नशीली गोलियां व एमटीपी किट भारी मात्रा में बरामद कर कमल की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)