कस्बों में शहरों जैसी सुविधाएं देने के लिए 586 करोड़ रुपए की योजना मंजूर

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 01:04 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत कस्बों में शहरों जैसी आधरभूत सुविधाएं प्रदान करने की योजना करने के पहले चरण में 5 कलस्टरों नामत: अम्बाला जिले के बराड़ा, जींद जिले के उचाना खुर्द, करनाल जिले के बल्ला, फतेहाबाद जिले के समैण तथा झज्जर जिले के बादली कस्बों की लगभग 586 करोड़ रुपए की विस्तृत परियोजना योजना को मंजूूरी प्रदान की गई। इसके अलावा, दूसरे चरण की 2 कलस्टरों के एकीकृत कलस्टर एक्शन प्लान को भी अनुमति प्रदान की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static