गुड़गांव-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर लगा 9 किमी लंबा जाम, जानें वजह

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 01:21 PM (IST)

गुड़गांव (पवन कुमार सेठी) : गुड़गांव वासियों के लिए आज सुबह का दिन बड़ा ही मुश्किलों भरा रहा है। गुड़गांव-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर एक कैंटर खराब होने के कारण वाहनों के पहिएं थम गए। करीब 9 किलोमीटर तक लगे लंबे जाम में वाहन चालकों को घंटों जूझना पड़ा। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और कैंटर को हाइवे से साइड कराकर ट्रैफिक को सुचारू कराया। इसके बावजूद भी करीब दो घंटे तक वाहनों को एक्सप्रेसवे पर दिल्ली जाने की ओर रेंगने को विवश होना पड़ा।

PunjabKesari

दरअसल आज सुबह एक कैंटर मानेसर से दिल्ली की तरफ जा रहा था। सुबह करीब आठ बजे यह कैंटर सिग्नेचर टावर के पास अचानक बीच एक्सप्रेसवे पर ही खराब हो गया जिसके कारण वाहनों की लंबी लाइन लगने लगी। सप्ताह का पहला दिन होने के कारण सोमवार सुबह दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों का दबाव भी काफी अधिक रहा जिसके कारण यह जाम धीरे-धीरे बढ़ता हुआ करीब साढ़े 9 बजे तक 9 किलोमीटर दूर हीरो होंडा चौक तक पहुंच गया, जिसके कारण वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ा।

सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और जाम से निजात दिलाने के लिए क्रेन की मदद से कैंटर को एक्सप्रेसवे से साइड कराया जिसके बाद वाहनों की स्पीड सामान्य होने लगी। इसके बावजूद भी एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक सामान्य होने में दो घंटे का समय लग गया। इसके अलावा सोहना रोड पर बादशाहपुर से गुड़गांव राजीव चौक की तरफ जाते हुए सुभाष चौक अंडरपास में भी जाम लग गया जिसके कारण इस रोड पर भी वाहनों को करीब एक किलोमीटर लंबे जाम से जूझना पड़ा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static