झोझू कलां ब्लॉक में 91 लाख के गबन का मामला, एक माह में आया दूसरा केस

punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 02:31 PM (IST)

चरखी दादरी(नरेंद्र): जिले के झोझू कलां ब्लाक इन दिनों चर्चाओं में खूब है लेकिन अपने किसी अच्छे काम को लेकर नहीं बल्कि ये गबन के मामलों की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है।

दरअसल, ग्राम सचिव द्वारा खंड की एक दर्जन ग्राम पंचायत के खातों से पैसे के गबन का मामला सामने आया है। झोझूकलां खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने ग्राम सचिव द्वारा फर्जी तरीके से एक दर्जन ग्राम पंचायत के खातों से 91 लाख रुपए गबन करने के मामले को लेकर झोझू कलां थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

जिसके तहत पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है। झोझू कलां थाना प्रभारी जसमेर गुलिया ने बताया कि झोझू कलां खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष शर्मा ने ग्राम सचिव के खिलाफ शिकायत दी गई। जिसमें ग्राम पंचायत के खातों से फर्जी तरीके से पैसे निकालने को लेकर कहा गया।

पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है और इस मामले में जो भी व्यक्ति शामिल होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static