देसी नस्ल की गाय ने 20.6 किलोग्राम दूध देकर बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 09:22 AM (IST)

हिसार(पंकेस): लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार के अंतर्गत पशु अनुवांशिक एवं प्रजनन विभाग की हरियाणा नस्ल की गाय ने 20.6 किलोग्राम दूध देकर इस तरह की देसी नस्ल की गाय में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया है क्योंकि अधिकतर हरियाणा नस्ल की गाय अधिकतम 10-12 किलोग्राम ही दूध दे पाती हैं। लुवास के कुलपति डा. गुरदियाल सिंह ने बताया कि इस देसी नस्ल की हरियाणा गाय ने अपने चौथे ब्यांत में लगातार 5 दिन 19.0 किलोग्राम से ज्यादा दूध देकर अपनी श्रेणी में नया राष्ट्रीय रिकार्ड स्थापित किया है। 

उन्होंने बताया कि इस गाय ने अपने पिछले ब्यांत में 17.2 किलोग्राम अधिकतम दूध देकर कुल ब्यांतकाल में 3281.4 किलोग्राम दूध दिया था। कुलपति ने पशु प्रजनन विभाग के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए विशेष आग्रह किया कि वे पशुओं की गुणवत्ता तथा दुग्ध उत्पादन में अपने सुधार जारी रखते हुए किसानों की आय को दोगुना करने में विशेष योगदान दें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static