जर्जर व्यवस्था ने ली होनहार खिलाड़ी की जान, बहादुरगढ़ स्टेडियम में अभ्यास के दौरान गिरा पोल
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 09:43 PM (IST)
बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार) : बहादुरगढ़ के रेलवे रोड स्थित शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में रविवार को हुए हादसे में घायल किशोर खिलाड़ी अमन ने पीजीआई रोहतक में दम तोड़ दिया। सोमवार को उपचार के दौरान हुई मौत के बाद पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। शाम के समय गमगीन माहौल में अमन का अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार करीब 15 वर्षीय अमन लाइनपार क्षेत्र का रहने वाला और दसवीं कक्षा का छात्र था। बास्केटबॉल में गहरी रुचि रखने के कारण वह रोजाना इसी स्टेडियम में अभ्यास करने आता था। रविवार को अभ्यास के दौरान अचानक जर्जर हो चुका बास्केटबॉल पोल जोरदार आवाज के साथ उसके ऊपर गिर पड़ा। गंभीर चोट लगने पर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई रेफर किया गया। हालांकि, वहां इलाज के दौरान उसकी जान नहीं बच सकी।
परिजनों ने बताया कि अमन दो बहनों का इकलौता भाई था, जिसकी मौत से परिवार सदमे में है। स्थानीय खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने भी एक उभरती प्रतिभा के खोने पर गहरा दुख जताया है।
स्टेडियम की स्थिति को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया गया कि यहां पहले भी एक खिलाड़ी जर्जर पोल की वजह से घायल हुआ था, लेकिन उसके बाद भी मरम्मत या रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया गया। कुछ समाजसेवियों ने पोल की मरम्मत कराने की पेशकश भी की थी, मगर प्रशासनिक अनुमति न मिलने के कारण कार्य रुक गया।
3 दिन बाद भी वहीं पड़ा है टूटा पोल
हैरानी की बात यह है कि हादसे के तीन दिन बाद भी टूटा हुआ पोल उसी तरह जमीन पर पड़ा है, जिससे स्टेडियम की बदहाल व्यवस्था और जिम्मेदारों की लापरवाही स्पष्ट दिखाई देती है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि स्टेडियम की तुरंत मरम्मत हो और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)