सैर के बाद घर लौट रहे दो युवकों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, दोनों की हुई मौत
punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 10:36 AM (IST)

सिरसा : सिरसा जिले के नेशनल हाईवे पर सैर करने के बाद घर लौट दो युवकों की टोल प्लाजा के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक दोनों युवक की मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मृतक युवकों की पहचान भावदीन निवासी दिलप्रीत और मोहित फुटेला के रूप में हुई है। दोनों ही युवक परिवार की इकलौती संतान थी। घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम का माहौल बना है।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक आपस में दोस्त थे और सुबह सैर करने के लिए निकलते थे। टोल प्लाजा पर स्थित ढाबे से चाय पीने के बाद वह वापस घर जा रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वहीं दिलप्रीत के चाचा ने बताया कि सुबह उसकी दिलप्रीत से बात हुई थी और दिलप्रीत सैर करने के बाद वापस लौट रहा था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)