अभय चौटाला ने बजट पर की तीखी टिप्पणी, लिखा- 'साफ शब्दों में कह देते कि...'

punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 07:06 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का बजट पेश किया, जिसमें अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए कई तरह के उतार-चढ़ाव शामिल हैं। केन्द्रीय बजट को जहां सत्ता पक्ष देश के लिए अच्छा बता रहा है, वहीं विपक्षी दलों ने बजट को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं।

इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला ने भी बजट पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'साफ शब्दों में कह देते की हम पूंजीपतियों के लिए बजट पेश करने जा रहें है ताकि देश का प्तकिसान कमेरा एक उम्मीद लगाकर ना बैठता। शिक्षा, स्वास्थ्य और किसान के लिए कुछ भी पर्याप्त नहीं है सिर्फ मित्रों को खुश करने के लिए बजट है।'



बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर ने बजट को संतुलित और लोकहित का बजट बताया। खट्टर ने कहा कि कोरोना के दौरान आर्थिक कठनाई थी फिर भी संतुलित और लोकहित का बजट है। सामाजिक सुरक्षा को लेकर जितनी भी चीजें आवश्यक थीं, सभी का ध्यान रखा गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static