हिसार से दिल्ली व चंडीगढ़ के साथ जम्मू, देहरादून व जयपुर की हवाई सेवाएं भी मिलेंगी: वित्तमंत्री (VID

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 10:18 AM (IST)

हिसार (पंकेस): वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली और चंडीगढ़ के साथ-साथ जम्मू, देहरादून व जयपुर की हवाई उड़ानों का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। शीघ्र ही हिसार उत्तर भारत के सबसे बड़े एविएशन हब के रूप में विकसित होगा।

कैप्टन अभिमन्यु आज गांव उमरा के रावमा विद्यालय में आयोजित सातबास प्रतिभा सम्मान समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन हिसार लोकसभा निगरानी समिति के चेयरमैन प्रो. मनदीप मलिक द्वारा अपनी दिवंगत दादी भुला देवी की स्मृति में किया गया। खाप प्रधान मास्टर किताब सिंह मलिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वित्तमंत्री व अतिथियों का स्वागत किया।

वित्तमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान सातबास के विभिन्न गांवों के उन होनहार बच्चों को सम्मानित किया जिन्होंने शिक्षा व खेल सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। सम्मानित होने वालों में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं, अर्जुन अवार्डी खिलाडिय़ों, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय स्थान हासिल करने वाले तथा रचनात्मक कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static