बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों पर सख्त हुआ बहादुरगढ़ नगर परिषद, कई जगह थमाए नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 09:26 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में बेसमेंट में अवैध तरीके से चल रहे कोचिंग सेंटरों पर बहादुरगढ़ नगर परिषद भी अब सख्त हो गया है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला ने खुद निरीक्षण कर शहर में चल रहे कई कोचिंग सेंटरों को बंद करने के आदेश दिए हैं। रोहिल्ला का कहना है कि बेसमेंट में चल रहे सभी अवैध कोचिंग सेंटर बंद होंगे। बेसमेंट में चल रही सभी गतिविधियों की जांच की जा रही है। बहादुरगढ़ में बेसमेंट बनाने वाले लोगों से अप्रूव्ड बिल्डिंग के प्लान भी मांगे गए हैं । 

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करोलबाग स्थित राव आईएएस स्टडी सेंटर के बेसमेंट में हुई छात्रों की मौत के बाद अब बहादुरगढ़ नगर परिषद ने भी अपना अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत बेसमेंट में चल रहे संस्थाओं की जांच शुरू कर दी है। आज बहादुरगढ़ नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला ने कई शिक्षण संस्थाओं का दौरा किया और उन्हें नोटिस थमाए। इतना ही नहीं, एक कोचिंग सेंटर को बंद करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। नगर परिषद के अधिकारियों की ओर से की गई इस जांच में कई जगह बेसमेंट में चल रहे शिक्षण संस्थान दिखाई दिए।

सुप्रीम कोर्ट ने भी बेसमेंट में चल रहे सेंटरों पर लिया था संज्ञान

कई कोचिंग ऐसे भी दिखे, जहां छात्र-छात्राओं के आवागमन के लिए महज दो से ढाई फीट का रास्ता ही बना हुआ है। ऐसे कई संस्थाओं को नगर परिषद ने नोटिस दिया है और बिल्डिंग अप्रूव्ड प्लान भी मांगे गए हैं। नगर परिषद के अधिकारियों की माने तो शहर के सभी बेसमेंट में चल रही गतिविधियों की जांच की जा रही है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने भी बेसमेंट में चल रहे सेंटरों पर संज्ञान लिया था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static