नाबालिगा से रेप करने के मामले में भोजपुरी सिंगर गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 11:27 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): सेक्टर-14 थाना एरिया में पुलिस ने नाबालिगा से रेप करने के आरोपी भोजपुरी सिंगर को गिरफ्तार कर लिया है। भोजपुरी सिंगर पर लडक़ी की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का भी आरोप है। आरोपित यूट्यूब चैनल भी चलाता है, जिसको 27 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, बिहार मूल का भोजपुरी सिंगर 21 वर्षीय अभिषेक दो साल पहले यहां राजीव नगर इलाके में रहता था। अभिषेक को बाबुल बिहारी के नाम से जाना जाता है। वह इसी दौरान वह एक 13 साल की बच्ची को बहला फुसलाकर ले गया। आरोपित बच्ची से दोस्ती करने के बाद उसे एक होटल के कमरे में ले गया, जहां उसके साथ रेप किया। वहीं बच्ची की आपत्तिजनकर तस्वीरें ले ली। इसके बाद बच्ची ने भोजपुरी सिंगर से दूरी बना ली और अपने साथ हुई इस घटना के बाबत किसी को भी नहीं बताया।
उसने बच्ची के साथ दुर्व्यवहार किया था। गुरुग्राम पुलिस ने नाबालिग लडक़ी से दुष्कर्म के आरोप में भोजपुरी सिंगर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही सिंगर पर लडक़ी की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का भी आरोप है। जिसके कुछ दिन बाद आरोपित ने बच्ची के आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम पर डाले तो परिजनों को पता चला। परिजनों ने लडक़ी से पूछताछ की तो उसने आपबीती सुनाई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। पीडि़ता की काउंसलिंग के बाद सेक्टर-14 थाने में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने कहा कि शिकायत के अनुसार, एक प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी को कुछ ही घंटे के दरमियान गिरफ्तार कर लिया गया।
बतादें कि आरोपित भोजपुरी सिंगर बिहार मूल के 21 वर्षीय अभिषेक को बाबुल बिहारी के नाम से भी जाना जाता है। वह यूट्यूब चैनल भी चलाता है, जिसको 27 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

भाद्रपद महीने की पूर्णिमा पर बन रहा है खास संयोग, ये उपाय करने से पितरों को मिलेगी मुक्ति

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर