बाइक चोरी का आरोपी काबू, नशे की लत पूरी करने के लिए देता था वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 01:39 PM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले में सीआईए टू की टीम ने बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान संजय निवासी दयालपुर कुरुक्षेत्र के रुप में हुई है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 10 बाइक बरामद की है।
पूछताछ में आराेपी ने बताया कि यह बाइक उसने दस दिन पहले तहसील कैंप में दुकान के सामने से चोरी की थी। आराेपी ने बताया कि वह नशे का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए छह महीने पहले बाइक चाेरी करना शुरू कर दिया। आरोपी ने बताया कि वह बाइक चोरी कर एनएफएल के पास बंद पड़ी फैक्टरी में छुपाकर खड़ी कर देता था। थाना प्रभारी वीरेंद्र ने बताया कि टीम असंध रोड पर शनि मंदिर के पास गश्त कर रही थी। तभी टीम ने मुखबिर की सूचना पर रामलाल चाैक पर चेकिंग शुरू की। तभी आराेपी काे काबू कर लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)