2024 के रण का श्रीगणेश करेगी BJP, जेपी नड्डा 2 सितंबर को कैथल में करेंगे बड़ी रैली
punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2022 - 06:38 PM (IST)

कैथल(जयपाल): 2024 में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अभी से तैयारी शुरु कर दी है। भारतीय जनता पार्टियों भी चुनाव की तैयारियों का श्रीगणेश करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष भी प्रदेश में 2 दिन के दौरे पर रहेंगे। जेपी नड्डा इस दौरान कैथल की अनाज मंडी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर सीएम मनोहर लाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ सहित राज्य के सभी मंत्री तथा विधायक सहित तमाम पदाधिकारी कैथल में उपस्थित रहेंगे।
आगे भी इस तरह की रैलियों का आयोजन कर सकती है भाजपा
दरअसल भाजपा के केंद्र नेतृत्व के बड़े दिग्गज नेताओं ने हरियाणा में अपनी जनसभाएं करनी शुरू कर दी हैं। इसकी शुरुआत जेपी नड्डा की कैथल रैली के साथ की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर बताया कि 2 सितंबर को जेपी नड्डा की जनसभा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग कैथल पहुंचेंगे। नड्डा की इस रैली को आगामी विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि भाजपा 2024 के रण को लेकर अभी से ग्राउंड लेवल पर अपनी रणनीति बनाने की कवायद में लगी है। इसी रणनीति के तहत कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने के लिए इस तरह की रैलियों का आगे भी आयोजन किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)