कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम से बीजेपी विधायक को जान से मारने की मिली धमकी
punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 03:34 PM (IST)

सोहना(सतीश): हरियाणा के नामी कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना द्वारा भाजपा विधायक से रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर ने 25 जून को व्हाट्सएप कॉल के जरिए विधायक से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने व रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। विधायक ने इसकी शिकायत सोहना सिटी पुलिस थाना में दी है। शिकायत के आधार पर अज्ञात गैंगस्टर के खिलाफ एक्सटॉर्शन की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम जिले के सोहना से बीजेपी विधायक कवर संजय सिंह से अज्ञात ने एक फोन कॉल द्वारा रंगदारी की डिमांड की है। धमकी देने वाले ने अपने आप को गैंगस्टर नीरज बवाना बताया है। हालांकि यह अभी साफ नहीं कि विधायक को जान से मारने की धमकी देने वाला असल में नीरज ही है या किसी ने गैंगस्टर के नाम का इस्तेमाल कर रंगदारी मांगी है। पुलिस की जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)