ट्रक के ब्रेक हुए फेल, 10 गाड़ियों को रौंदने के बाद रुका, 6 घंटे तक रहा जाम
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 10:18 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सोहना तावडू रोड पर आज सुबह एक हादसा हो गया। तावडू की तरफ से सोहना आ रहे एक ट्रक की ब्रेक फेल हो गई। इस दौरान यह ट्रक कई गाड़ियों को रौंदता हुआ ट्रॉले में जा फंसा और रुक गया। इस घटना में दो लोगों को चोटें लगी हैं जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग बच गए। घटना के बाद सोहना तावडू रोड पर जाम लग गया। करीब छह घंटे बाद जाम खुल गया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, राजस्थान नंबर का एक ट्रक तावडू की तरफ से सोहना आ रहा था। जब यह सोहना घाटी से नीचे उतरने लगा तो अचानक इसके ब्रेक फेल हो गए। ड्राइवर ने ट्रक को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन यह ट्रक सामने से आ रही गाड़ियों से टकराने लगा। इसके साथ ही आगे चल रही गाड़ियों से टकराने लगा। इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने बड़े हादसे को टालने के लिए आगे चल रहे एक ट्रॉले में पीछे से टक्कर मारी जिसके बाद ट्राला ड्राइवर ने जब अपने ट्राले को ब्रेक लगाई तो यह ट्रक भी रुक गया। इस घटना में गनीमत यह रही कि कोई भी वाहन टक्कर लगने के बाद घाटी से नीचे नहीं गिरा। हालांकि इस घटना में दो लोगों को मामूली चोटें लगनी बताई जा रही है जिन्हें सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, इस घटना में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त भी हो गई।
इस घटना के बाद घाटी में जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाते हुए जाम खुलवाने के प्रयास शुरू कर दिए। क्षतिग्रस्त गाड़ियों को रोड से हटवाने में करीब एक घंटे का समय लग गया। वहीं, करीब छह घंटे बाद सोहना घाटी में वाहनों का आवागमन सुचारू हो सका। वहीं, मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।