Road Accident: करनाल में सवारियों से भरी बस ट्राले से टकराई, पुलिस कर रही जांच
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 10:04 PM (IST)

करनाल : करनाल में नेशनल हाईवे बलड़ी बाईपास पर हरियाणा रोडवेज और ट्राले की हुई जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें हाइवे पर चल रहे ट्राले ने रेड लाइट होते ही अचानक लगाए ब्रेक, पीछे से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ट्राले से टकराई। हादसे में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस चालक को भी मामूली चोट लगी हैं। गनीमत ये रही कि बस में किसी सवारी को चोटें नहीं आई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की बस रोहतक से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी। तभी हाइवे पर आगे चल रहे ट्राले ने रेड लाइट होते ही एकदम ले ब्रेक लगा दिए। पीछे से आ रही रोडवेज की सीधी टक्कर ट्राले में जा लगी। जिसमें बस का आगे का हिस्सी पूरी तरह डेमेज हो गया। वहीं बस चालक को हल्की चोट लगी है। बस की सवारियां सुरक्षित बताई जा रही हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)