किसान आंदोलन के चलते 23 दिनों से बंद है पंजाब रूट पर बस सर्विस, रोडवेज को हो रहा नुकसान

punjabkesari.in Friday, Dec 18, 2020 - 03:09 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश): पंजाब के विभिन्न रूटों पर चलने वाली फतेहाबाद डिपो की बसें पिछले 20 दिनों से ठप पड़ी हैं। जिससे एक ओर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहां रोडवेज को भी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा रहा है। किसान आंदोलन के चलते बुढ़लाडा, सरदूलगढ़, पटियाला, पातड़ा, मूनक, चंडीगढ़, लुधियाना रूट पर बस सर्विस सस्पेंड की गई थी।

आज 23 दिन बीत जाने के बाद भी इन रूट पर बस सर्विस शुरु नहीं की गई है जिससे लोगों को तो परेशानियों का सामना करना पड़ ही रहा है वहीं रोडवेज को भी राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है। क्योंकि पंजाब परिवहन विभाग ने इन रूटों से जिले में अपनी सर्विस बंद नहीं की है। इन रूटों पर पंजाब की बसें चल रही हैं जो कि जिले के सीमावर्ती इलाकों से सवारियां लेकर जाती हैंं।

लोगों का कहना है कि पंजाब रोडवेज की बसों का न तो टाईम उन्हें पता है और न ही वे पंजाब रोडवेज की बसों में सहज महसूस करते हैं वहीं इनका किराया भी अधिक है। लोगों ने सरकार से पंजाब रूट पर बस सर्विस शुरु करने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static