पुराना केस खत्म करवाने के लिए दोस्त पर तान दी पिस्टल, मारपीट भी की
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 11:02 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): पुराना केस खत्म करवाने के लिए पिस्टल निकालकर हाथापाई करने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से एक लाईसेंसी रिवॉल्वर व छह जिंदा कारतूस बरामद कर अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, सेक्टर-14 थाना पुलिस में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि 9 अक्टूबर की रात करीब साढ़े दस बजे वह अपने दोस्त के साथ सेक्टर-14 स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था। रेस्टोरेंट में नवीनपाल व उसका दोस्त पहले से मौजूद था। नवीनपाल ने फर्जी तरीके से उसकी गाड़ी बेची हुई है। जिस सम्बन्ध में उसने नवीनपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। मुकदमे को खत्म करने के लिए नवीनपाल ने उस पर दबाव तो उसने मना कर दिया। जिस पर नवीनपाल गाड़ी से रिवॉल्वर निकालकर लाया और रिवॉल्वर दिखाते हुए हाथापाई की। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
मामले में सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच व सेक्टर-14 थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी नवीनपाल सिंह (53) निवासी सिविल लाइन्स गुरुग्राम को सेक्टर-14, गुरुग्राम से काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी से एक लाइसेंसी रिवाल्वर व छह जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपी से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि नवीनपाल पेट्रोल पंप का मालिक है। शिकायतकर्ता और नवीन आपस में दोस्त थे। नवीनपाल घूमने के लिए शिकायकर्ता से उसकी कार (लैंड क्रूजर) मांगकर ले गया था। इसके बाद उसकी गाड़ी धोखाधड़ी कर बेच दी गई। जिसको लेकर नवीनपाल के खिलाफ वर्ष-2020 में मुकदमा दर्ज करवाया गया। नवीनपाल उसके खिलाफ दर्ज केस को खत्म करने के लिए शिकायकर्ता पर दबाव बना रहा था। आरोपी नवीनपाल सिंह पर धोखाधड़ी करने के तहत एक केस गुरुग्राम में पहले भी दर्ज है।