चरखी दादरी: फिर बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, केसों में हो रहा लगातार इजाफा
punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 11:17 AM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत) : कोरोना काल के दौरान जहां दादरी जिला कोरोना फ्री हो गया था। अब एक सप्ताह के दौरान 31 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर हो गया है। इसके बावजूद लोगों में कोरोना का भय नहीं है। प्रशासन द्वारा बिना मास्क के चालान काटे जा रहे हैं लेकिन लोग हैं कि मानते ही नहीं।
कोरोना केसों में लगातार हो रहा इजाफा
बता दें कि चरखी दादरी जिले में कोरोना इस साल मार्च माह के दौरान कोरोना का कोई केस नहीं था लेकिन अब कोरोना केसों में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर पुख्ता प्रबंध किए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी पीएचसी और सीएचसी पर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। विभाग द्वारा दादरी में ही स्थापित लैब में कोरोना की जांच कर 24 घंटे तक रिपोर्ट मिल जाती है। विभाग की मानें तो आने वाले समय में कोरोना के केसों में बढ़ोतरी होगी। ऐसे में जनता को भी जागरूक होने की जरूरत है।
डिप्टी सीएमओ गौरव भारद्वाज ने बताया कि कोरोना के केसों में इस माह से इजाफा हो रहा है। मार्च माह तक दादरी जिला में कोरोना का कोई भी एक्टिव केस नहीं था। इस माह के दौरान 31 नए केस सामने आए हैं। कोरोना के प्रतिदिन सैंपल लिए जा रहे हैं वहीं वैक्सीनेशन भी की जा रही है। विभाग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कोरोना से बचाव बारे आह्वान किया जा रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)