GST के सवाल पर चुप्पी साध गए केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2017 - 04:55 PM (IST)

जींद(विजेंदर कुमार):शुक्रवार की रात घड़ी का कांटा जैसे ही 12 बजाएगा, पूरे देश में नए टैक्स सिस्टम गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) का आगाज हो जाएगा। वहीं दूसरी अौर छोटे से लेकर बड़ा व्यापारी तक GST की जटिलताओं से निकल नहीं पा रहा है। ऐसे में भाजपा के केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंदर सिंह ने GST पर दो बोल भी नहीं बोले।
PunjabKesari
मीडिया कर्मी उन्हें GST पर पूछते रहे लेकिन मंत्री जी कुछ भी कहने से बचते रहे। उनको GST से होने वाले फायदों का बखान करना चाहिए था लेकिन मुझे जाना है, मैं लेट हो रहा हूं कह कर मंत्री जी ने पल्ला झाड़ लिया अौर गाड़ी में बैठकर वहां से निकलते बने। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static