हरियाणा के छोरे ने थाईलैंड में गाड़े झंडे, गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2017 - 12:55 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल):थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में हुई अंतरराष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल प्रतियोगिता में गोहाना के मंजीत मलिक ने गोल्ड मेडल जीता है। जिसके चलते आज वे अपने गांव खानपुर में लौटे। लोगों ने नोटों व फूलों की मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इतना ही नहीं मंजीत मलिक को गोहाना से गांव तक खुली जीप में बैठाकर विशाल काफिले के साथ ले जाया गया। 
PunjabKesari
खिलाड़ी मंजीत मलिक ने बताया कि बैंकाक में 23 से 28 अप्रैल तक हैंडबॉल की अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हुई थी, जिसमें भारत के इलावा थाईलैंड, कोरिया, उजेकिस्तान 4 देशों की टीम ने भाग लिया था।
PunjabKesari
प्रतियोगिता में भारत की टीम ने फाइनल मुकाबले में उजेकिस्तान की टीम को 39.36 अंक के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि भारत की तरफ से उसे खेलते हुए बहुत अच्छा लगा और वो पहली बार अंतरराष्ट्रीय किसी प्रतियोगिता में खेलकर जीते हैं। उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय अपने कोच शिवाजी सिंधु को दिया।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि वो आगे भी इसी तरह खेलते हुए अपना व अपने देश का नाम रोशन करना चाहते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static