बच्चा चोरी होते-होते बचा, आरोपी ने चॉकलेट का लालच देकर की थी कोशिश

punjabkesari.in Sunday, Mar 28, 2021 - 07:20 PM (IST)

पानीपत (अनिल): बच्चा चोरी की घटनाओं ने पहले भी शहर को हिला कर रख दिया था। बच्चा चोरी की घटनाएं यदा कदा सामने आती रहती हैं। आज भी एक बार पानीपत से एक बच्चा गायब होते-होते बचा। 

दरअसल रविवार सुबह रेलवे कॉलोनी में रहने वाला 5 वर्षीय आदित्य गली में खेल रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति बच्चे को चॉकलेट दिलाने के बहाने कॉलोनी से बाहर ले जाने लग। बच्चे ने भागने की कोशिश की तो आरोपी ने हाथ पकड़ लिया। तभी पड़ोस में रहने वाली महिला को भनक लग गई तो उसने महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर कॉलोनी के लोग मौके पर जमा हो गए और संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा। 

इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध आरोपी को अपने साथ ले गई। वहीं इस हादसे के बाद रेलवे कॉलोनी के लोग सहमे हुए हैं। लोगों को कहना है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति आसानी से रेलवे कॉलोनी में आकर वारदात को अंजाम दे सकता है। इसलिए पुलिस प्रशासन व रेलवे से लोगों ने मांग की है कि कॉलोनी में सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static