अलीपुर हत्याकांड में असलहा सप्लाई करने वाला चढ़ा CIA के हत्थे
punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 08:37 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : पुलिस अधीक्षक जींद सुमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए सीआईए स्टाफ जींद इंचार्ज निरीक्षक अनूप सिंह के नेतृत्व में टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। हत्या के मामले में गवाह गांव अलीपुरा निवासी एक मास्टर की गोली मारकर हत्या करने के आरोपियों को असलहा उपलब्ध करवाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान इंतजार वासी बझेड़ा कलां, थाना धोलाना, जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
मृतक हत्या के एक मामले में गवाह था
सीआईए इंचार्ज अनूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ने हत्या के मुख्य आरोपी लोकेश उर्फ गोगी निवासी रोहतक को 3 देसी पिस्टल 32 बोर 20 जिंदा कातूस, 1 पिस्टल 9 एमएम व 10 राउंड और 1 मस्कट राइफल 315 बोर 90 हजार में दिया था। मृतक सुरेश हत्या के मामले में पीजीआई थाना रोहतक में गवाह था। जिसकी रोहतक अदालत में गवाही नहीं हो पाई थी। हत्यारोपियों को पकड़ने की जिम्मेदारी सीआईए इंचार्ज निरीक्षक अनूप सिंह के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ जींद को सौंपी गई।
9 लोगों को सीआईए पहले ही कर चुकी थी गिरफ्तार
सीआईए स्टाफ जींद ने कार्रवाई करते हुए दिनांक 5 जुलाई 2021आरोपी हरीश निवासी डीघल, 22 जुलाई 2021 को 50000 का इनामी बदमाश संजीत उर्फ सन्नी, 7 सितंबर 2021 को 50000 का इनामी बदमाश नवीन उर्फ भोलू निवासी रिठाल, 13 अक्टूबर 2021 को सचिन उर्फ जाजे वासी सुनारिया व 11नवंबर 2021 अर्पित निवासी सुनारिया व अंकुश उर्फ जग्गू वासी पेग्गा, 31 जुलाई 2021 अंकित उर्फ लकरिया निवासी झज्जर, 6 अक्टूबर 2021लोकेश उर्फ गोगी निवासी रोहतक, 8 सितंबर 2022 को अंकित उर्फ मोनू निवासी डीघल 24 नवंबर 2022 को जो हत्या की साजिश में शामिल कुल 9 आरोपियों को पहले ही सीआईए स्टाफ जींद गिरफ्तार कर चुकी है। अब मुख्यआरोपी को असलहा देने वाले आरोपी को भी सीआईए जींद ने काबू किया है।
आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इस दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ के बाद जिला कारागार जींद में बंद करवा दिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Maharashtra: नांदेड़ के बाद अब छत्रपति संभाजीनगर के अस्पताल में मौतें, 24 घंटे में 18 लोगों ने गवाई जान

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल