बुजुर्ग महिला ने सीएम से लगाई गुहार, खट्टर ने एक घंटे के अंदर बनवा दी पेंशन

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 03:52 PM (IST)

रेवाड़ी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन दिनों प्रदेश में जनसंवाद कर रहे हैं। इसके जरिए सीएम प्रदेश के हर जिले में जाकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं व सरकारी योजनाओं का आम जनता से सीधे फीडबैक लेते हैं। इस कड़ी में रविवार को रेवाड़ी जिले में मुख्यमंत्री के जनसंवाद का तीसरा दिन है। जिले के मामरिया आसन पुर में सीएम लोगों से संवाद कर रहे थे कि इस दौरान बुजुर्ग महिला लक्ष्मी देवी ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी पेंशन संबंधित शिकायत रखी। जिसके बाद सीएम खट्टर के आदेश पर अधिकारियों ने पेंशन संबंधित कार्यवाही तुरंत अमल में लाई। आदेश के करीब एक घंटे में बुजुर्गों की पेंशन बन गई।  

PunjabKesari

इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर ने पांच बुजुर्गों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया व उन्हें वृद्धावस्था सम्मान भत्ता प्रमाण पत्र अपने हाथों से दिया। मुख्यमंत्री से यह सम्मान पाकर बुजुर्ग खुश दिख रहे थे। जिन बुजुर्गों को मुख्यमंत्री ने शाल ओढ़ाया व वृद्धावस्था सम्मान भत्ता प्रमाण दिया उनमें सुनीता, कौशल्या, शारदा, लक्ष्मी, सुमित्रा व  रामकुमार शामिल हैं।

PunjabKesari

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static