निजी कंपनी की कर्मी से दोस्त ने किया रेप, केस दर्ज
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 11:42 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): निजी कंपनी की कर्मचारी से युवक ने दोस्ती कर रेप की वारदात को अंजाम दिया। महिला ने जब उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर एक साल तक संबंध बनाए। अब आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया। युवती ने इसकी शिकायत सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2)(एन) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से हिसार निवासी 26 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह निजी कंपनी में काम करती है और गुरुग्राम में बीते काफी समय से रह रही है। उन्होंने बताया कि उसकी एक साल पहले एक युवक से दोस्ती हुई थी और वह भी निजी कंपनी में ही काम करता है। कई दिनों तक बात करने के बाद आरोपी ने पीड़िता को जून 2024 में आरोपी ने सेक्टर-39 में बुलाया। आरोप है कि युवक ने युवती के साथ रेप किया। युवती के विरोध करने पर आरोपी ने शादी का झांसा दिया। बीते एक साल में आरोपी ने कई बार उसके साथ संबंध बनाए।पीड़िता के अनुसार, जब उसने आरोपी से शादी के बारे में दोबारा बात की तो उसने टालमटोल करना शुरू कर दिया और बाद में पूरी तरह से संपर्क तोड़ दिया। सदर थाना प्रभारी बलराज यादव ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।