हरियाणा: मुंहखुर बीमारी के कारण पशुओं की हो रही मौत पर मिलेगा मुआवजा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 11:33 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गत वर्ष जनवरी से मई माह के दौरान प्रदेश के फतेहाबाद और सिरसा जिलों में मुंहखुर बीमारी के कारण हुई पशुओं की मौतों पर संज्ञान लिया है। जिनकों मद्देनजर नजर रखते हुए खट्टर ने पशुपालकों के नुकसान की भरपाई के लिए 68.71 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है।

मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी अमरजीत सिंह ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि पशुपालन और डेयरी विभाग ने अपनी रिपोर्ट में इन दोनों जिलों में 517 पशुओं की मौत की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि सिरसा और फतेहाबाद लोगों ने इस बीमारी के कारण बड़ी संख्या में पशुओं की मौत होने की जानकारी दी थी। 

बता दें कि इसी जानकारी के आधार मुख्यमंत्री ने एक प्राकृतिक आपदा मानते हुए कहा कि पशुपालकों के नुकसान की भरपाई के लिये मुख्यमंत्री राहतकोष से मुआवजा राशि को स्वीकृति प्रदान की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static